Maharajganj News : नगर में बिना अनुमति जुलूस निकालने का प्रयास नाकाम, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर चौकी क्षेत्र में रविवार को कुछ युवकों ने बिना अनुमति “I Love Muhammad” के नारे लगाते हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जुलूस को सख्ती से तितर-बितर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक कुछ युवक हाथों में झंडे और बैनर लेकर सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा होने लगी। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली थाने में दाखिल किया। सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि “कुछ युवक बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस को रोक दिया गया है और मौके से पांच से छह गाड़ियां जब्त की गई हैं। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके में गश्त तेज कर दी गई है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल